Big Boss OTT 3 : हो गया है बिगबॉस ओटीटी का आगाज़, आखिर क्यों नीरज ने एल्विश को बनाया अपना निशाना?

इस बार बिगबॉस के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने शो में अलग ही जान भर दी है, और सभी फैंस इस सीजन में मचने वाले धमाल को लेकर काफी उत्साहित हैं। और नीरज गोयत एल्विश यादव से बेहद नाराज़ नज़र आ रहे हैं।

Anil kapoor, Neeraj Goyat, Bigg Boss OTT 3, Jio Cinema, list of 13 Confirmed Contestants, bigg boss, bb3
Big Boss OTT 3 : बिगबॉस ओटीटी सीज़न 3 शुरू हो चुका है, और इस बार शो को सलमान खान नहीं, बल्कि बॉलीवुड के चहेते अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बिगबॉस ओटीटी फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गई है। जी हां, अब बिगबॉस ओटीटी सीज़न 3 का शानदार अंदाज में आगाज हो चुका है। इस बार बिगबॉस के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने शो में अलग ही जान भर दी है, और सभी फैंस इस सीजन में मचने वाले धमाल को लेकर काफी उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि इस बार शो में टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स मैन की एंट्री से भी शो में चार चांद लगने वाले हैं। इसी बीच बिगबॉस ओटीटी 3 के 14वें नंबर के कंटेस्टेंट नीरज गोयत की काफी चर्चाएं हो रही हैं। पता चला है कि नीरज गोयत यूट्यूबर एल्विश यादव से काफी नाराज़ हैं।

नीरज गोयत एल्विश से क्यों हैं नाराज़ ?

बिगबॉस ओटीटी सीज़न 2 को जीतने के बाद, एल्विश यादव से एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बॉक्सर विजेंद्र सिंह का ज़िक्र करते हुए सवाल पूछा गया। एल्विश ने तुरंत ही कहा, “कौन विजेंद्र सिंह, मैं नहीं जानता।” बस, वहीं से यह सिलसिला शुरू हो गया और नीरज गोयत, जो खुद एक बॉक्सर हैं, इस बयान से नाराज़ हो गए। अब इस नाराजगी की वजह से शो में क्या धमाल मचेगा, यह देखने लायक होगा।

यह भी पढ़ें : सामने आया कल्कि का दूसरा ट्रेलर जानें, क्या है मालविका के किरदार की खासियत ?

बिगबॉस ओटीटी सीज़न 3 शुरू हो चुका है, और इस बार शो को सलमान खान नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जान, अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बिगबॉस ओटीटी फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गई है। जी हां, अब बिगबॉस ओटीटी सीज़न 3 का शानदार अंदाज में आगाज हो चुका है। इस बार बिगबॉस के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने शो में अलग ही जान भर दी है, और सभी फैंस इस सीज़न में मचने वाले धमाल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसको लेकर ही नीरज गोयत काफी समय से नाराज़ हैं उनका मानना है कि एक समय था जब विजेंद्र सिंह नाम के एकमात्र बॉक्सर ने ही इंडियन बॉक्सिंग के अंदर नाम कमाया था और इसका लेवल ऊंचा किया था।

विजेंद्र सिंह बॉक्सिंग के साथ हैं कमाल के एक्टर

जब नीरज गोयत की एंट्री से पहले उनसे मीडिया की तरफ से सवाल किया गया कि क्या इस बार वो एल्विश की तरह ही देसी अंदाज़ में धमाल मचाने वाले हैं तो उन्होंने सीधा कह दिया कौन एल्विश यादव? मैं उन्हें नहीं जानता। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जो इंसान इस देश के गोल्ड मेडलिस्ट को भूल सकता है मैं भी उस इंसान को नहीं जानता। वहीं इसके आगे उन्होंने बताय़ा कि विजेंद्र कुमार केवल एक बेहतरीन बॉक्सिंग चैम्पियन नहीं हैं बल्कि वो इसके साथ ही एक कमाल के एक्टर भी हैं इनमें मुक्काबाज़, आरारआर, घनी और तूफान ऐसी फिल्में हैं जिनमें उन्होंने अपने कमाल के किरदार से सभी को अपना दीवाना बनाया है…

Exit mobile version