Big Boss OTT 3 : फेमस कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार साई केतन राव, रणवीर शोरे, लव कटारिया, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, सना मकबूल, रैपर नैजी, और नीरज गोयत जैसे प्रमुख कंटेस्टेंट के रूप में पधारे हैं।
इसके अलावा, यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी बीवियों पायल और कृतिका के साथ शो में एंट्री मारी हैं। (Big Boss OTT 3) ग्रैंड प्रीमियर के दौरान, कृतिका और पायल ने बताया कि उनकी लव स्टोरी अरमान मलिक के साथ कैसे शुरू हुई। इसके बाद एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस लव स्टोरी पर रिएक्ट किया है। वे शो के विवादों और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण को लेकर अपनी राय रखी हैं।
अरमान मलिक की लव स्टोरी को बताा घिनौना
(Big Boss OTT 3) एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर अरमान मलिक, पायल और कृतिका की लव स्टोरी को घिनौना बताया है। एक्ट्रेस ने ग्रैंड प्रीमियर का वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, “क्या आपको लगता है कि यह मनोरंजन है? यह मनोरंजन नहीं, गंदगी है।

इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि यह सिर्फ रील नहीं, रियल है। मेरा मतलब है, मुझे यह भी समझ नहीं आ रहा कि कोई इस बेशर्मी को मनोरंजन कैसे कह सकता है? मुझे इसके बारे में सुनकर ही घिन आती है। मेरा मतलब है, केवल 6/7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी वही हुआ। यह मेरी कल्पना से परे है।”