Mumbai Strike: देश की आर्थिक राजधानी में ड्राइवरों के हड़ताल का बड़ा असर, राज्य के करीब आधे पेट्रोल पंप नहीं है तेल

पेट्रोल पंप PHOTO

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लाए गए नए हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है. इसको लेकर देशव्यापी हड़ताल चल रहा है. वहीं पश्चिमी तटीय राज्य एवं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. दरअसल मुंबई में बस-ट्रक ड्राइवर्स के हड़ताल के चलते यहां के करीब आधे पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें ; यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित हुआ गोल्डी बराड़, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये कहा

मुंबई नहीं पहुंची एक भी ऑयल गाड़ी 

बता दें कि मुंबई के पेट्रोल पंप पर तेल की कमी देखी जा रही है. बीती रात नागरिकों द्वारा भराए गए तेल के बाद आज स्टॉक रिफिल नहीं हो पाया है. दरअसल महाराष्ट्र में करीब हर दिन 1500 ते आसपास गाड़ियों से ईधन की सप्लाई की जाती है, लेकिन पड़ताल के कारण आज एक भी ऑयल ट्रक गाड़ी मुंबई नहीं पहुंची है. इसको लेकर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि, उन्हें पेट्रोल सप्लाई करने वाली कंपनियों का सहयोग प्राप्त है.

भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत बदलाव

देश के आपराधिक कानूनो में कई तरह के बदलाव किए हैं. इसके अंतर्गत भारतीय दंड संहिता का नाम बदल कर भारतीय न्याय संहिता रख दिया गया है. सदन में इसको पेश करते समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को न्याय दिलाना नहीं बल्कि सजा देना था. लेकिन अब जो कानूनों में बदलाव किया गया है, उसका उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना है. इसके अंतर्गत कई तरह के धाराओं में परिवर्तन और सजा के प्रावधानों में भी बदलाव किया गया है. इसको आने वाले कुछ दिनों में लागू भी कर दिया जाएगा.

अधिकतम 10 वर्ष तक के सजा का प्रावधान

बता दें कि इसी के अंतर्गत हिट एंड रन केस को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. जिसको लेकर देश व्यापी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल हर साल करीब 50,000 लोग सड़क दुर्घटनाओं और समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से मारे जाते हैं. इन आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार ने हिट एंड रन कानून को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है. इसके अंतर्गत अगर एक्सीडेंट से हुए मौत के बाद अगर जिम्मेदार व्यक्ति भाग जाता है, तो उसे 10 साल तक की सजा और 7 लाख रुपए तक का आर्थक दंड लग सकता है.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version