UP: सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेटा अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फात्मा दोषी करार

आजम खान PHOTO

लखनऊ। सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटा अब्दुल्ला दोषी करार हो गए हैं. इन पर केस भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज करवाया था, इस मामले में आज सुनवाई हुई.

दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में तीनों दोषी

बता दें कि दो बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तीनों को दोषी करार दिया है और पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया है. कचहरी में भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. दरअसल दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों को दोषी करार दिया है. वहीं आगे का फैसला दोपहर तक किया जाएगा. अदालत के दोषी करार दिए जाने के बाद सपा नेता की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

भाजपा नेता ने दर्ज करवाया था केस

फर्जी बर्थ सर्टिफेकेट मामले की सुनवाई के लिए आजम खान के वकील ने ट्रांसफर की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी को कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया. बता दें कि स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना पहले केस दर्ज करवाए थे. इनपर आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला के पास दो जन्म प्रमाण पत्र हैं. जिनका मन मुताबिक अपने सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया गया. इस केस की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में चल रही थी और सपा नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नि फात्मा को दोषी करार दिया गया.

Exit mobile version