Bihar: विधान परिषद चुनाव लड़ने वाले सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. आज (Bihar) नामांकन का आखिरी दिन है और सभी 11 उम्मीदवारों के 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, मंगल पांडे और संतोष सुमन जैसी उल्लेखनीय हस्तियां उन 11 उम्मीदवारों में से हैं.
जिन्होंने एक बार फिर विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. निर्वाचित सदस्यों में भाजपा के तीन, जदयू के दो, राजद के चार और कांग्रेस और हम पार्टी के एक-एक सदस्य शामिल हैं.
11 उम्मीदवारों को मिला प्रमाण पत्र
नीतीश कुमार अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा सचिवालय पहुंचे. उनके साथ करीबी सहयोगी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री स्मृति चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी थे. इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी ओर से सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने भरोसेमंद नेता भोला यादव को भेजा. वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुईं. सभी 11 उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र जारी किया गया.
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता के ऑफिस में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने मारी रेड, 15 लोग गिरफतार
उम्मीदवार राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मीला ठाकुर और सैय्यद फैसल अली उम्मीदवार थे. शशि यादव ने सीपीआई-एमएल से चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. जेडीयू कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर उम्मीदवार थे. विधान परिषद में माले की पहली बार आ रही है. माले सदस्य शशि यादव पार्टी की पहली विधानपार्षद बन गई है.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई लोग मौजूद रहे.