Bihar: ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिन भर की छापेमारी के बाद कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बालू सिंडीकेट में यह अबतक की 5वीं गिरफ्तारी है. शनिवार को सुभाष के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ रुपये नकद के अलावा निवेश और जमीन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए. यह कार्रवाई रेत में अवैध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के उल्लंघन करने के तहत की गई थी.