पटना। बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में सभा के अध्यक्ष के खिलाफ पेश किये गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन की मुहर लग गई। जिसके बाद सदन के अध्यक्ष के तौर पर अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। स्पीकर को हटाने के लिए बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट
अध्यक्ष पद को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा राजनीति तो आंकड़ों का खेल है, बदलती रहती है। लेकिन मैंने निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया और उन्होंने कुर्सी छोड़ दी। जिसके बाद हुई वोटिंग के परिणाम में स्पीकर के खिलाफ यह पास हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े।
राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत
इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही की शुरुआत की। जिसके बाद बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हाल में अभिभाषण हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने 45 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई।