Bihar: नीतीश मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर चार नामों पर लगी मुहर! आज शाम को हो सकता शपथ ग्रहण

Bihar

Bihar: नीतीश कुमार अब किसी भी वक्त अपने (Bihar) कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शाम 6:30 बजे होगा. सीएम नीतीश कुमार ने कल एक संकेत दिया था कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है.

इससे पहले खबर आ रही थी कि जनता दल यूनाइटेड से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार और शीला कुमारी को कैबिनेट में स्थान दिया जा सकता है. नए नाम को लेकर कहा जा रहा है कि महेश्वर हजारी को मंत्री बनाया जा सकता है. जदयू ने कल ही अपने पूर्व मंत्रियों को भी पटना में रहने को कहा था. पूर्व मंत्रियों को भी फोन पर बुलाया गया है.

भाजपा ने नीतीश कुमार सौंपी लिस्ट

बता दें कि बीजेपी की वजह से कैबिनेट का विस्तार रुका हुआ था. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि भाजपा अपने संभावित मंत्रियों पर विचार-विमर्श कर रही है. लेकिन, गुरुवार देर रात भाजपा ने भी अपनी लिस्ट नीतीश कुमार को दे दी है. कैबिनेट विस्तार के बाद जेडीयू और बीजेपी कोटे के कई मंत्रियों का बोझ कम हो जाएगा. वर्तमान में कई मंत्रियों की स्थिति यह है कि उनके पास आधा दर्जन से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़े: CAA को लेकर शरणार्थियों ने अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

नीतीश कैबिनेट में बीजेपी से चार नए चेहरे शामिल किए जा रहे हैं. इनमें सुरेंद्र मेहता, दिलीप जयसवाल, कृष्णनंदन पासवान और केदार गुप्ता शामिल हैं. उनके अलावा बीजेपी से 8 अन्य विधायकों और एमएलसी को भी मंत्री बनाया जा रहा है, जो पहले कैबिनेट में थे. इस बीच जेडीयू की ओर से सभी पुराने चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है.

Exit mobile version