Bihar News : पटना के एक स्कूल में गटर में बच्चे का शव मिलने से अफरातफरी का महौल

बिहार से आई एक खबर ने इस समय हर तरफ कोहराम मचा दिया है

Bihar, Patna, School, Bihar News, Kid Death

Bihar News : इस समय बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है जिसने हर तरफ हड़कंप मचाकर रख दिया है। दरअसल, पटना के एक स्कूल से गटर में एक 4 चाल के बच्चे का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद वहां पर दहशत का माहौल है। इसी के साथ आपको बता दें कि बच्चे का ये शव स्कूल के एक कमरे के गटर से मिला है जिसके बाद जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं कुछ लोगों के अंदर स्कूल के प्रशासन को लेकरक आक्रोश की भावना पनप चुकी है। और ये मामला इतना बिगड़ गया कि लोगों ने गुस्से में आकर स्कूल को ही आग लगा दी। वहीं पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस इस बात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के Tiny Tot प्राइवेट स्कूल में एक घटना का जिक्र किया जा रहा है। यहाँ एक 4 साल के बच्चे का नाम आयुष कुमार है। उसके परिवार के अनुसार, गुरुवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकला था। स्कूल के समापन के बाद, उसका ट्यूशन स्कूल के ही एक कक्षा में चल रहा था। जब बच्चा घर वापस नहीं आया, तो परिवारवालों को चिंता हो गई।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बन सकते है पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर

उन्होंने उसकी खोज शुरू की और तीन बजे के आसपास, स्कूल के एक कमरे में बने गटर के अंदर बच्चे के शव को पाया, जिससे लोगों में बड़ा हड़कंप हुआ। वर्तमान में, परिवारवालों का हाल-चाल बेहद दुखद है। साथ ही, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना बहुत ही दुखद है।

Exit mobile version