Bihar News : 11 सीटों पर 21 मार्च को होगा चुनाव, ये दिग्गज भेजे जा सकते हैं विधान परिषद

Bihar News: Elections will be held on 11 seats on March 21, these veterans can be sent to the Legislative Council.विधानपरिषद

पटना। बिहार में विधानपरिषद के 11 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के ऊपरी सदन के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव को लिए आयोग 4 मार्च को अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद चुनाव की अन्य प्रक्रिया किये जाएंगे।

राज्य में किसे मिलेगा मौका

गौरतलब है कि मई में राज्य के विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत 11 नेताओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके बाद इन पदों पर चुनाव होने हैं। बिहार पिछले महीने ही नई सरकार का गठन हुआ है, जिसके बाद मार्च में होने वाले चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है। यह देखना बड़ा मजेदार होगा कि भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस और हिन्दुस्तानी आवास मोर्चा समेत अन्य पार्टी अपने खेमें से किन्हें विधान परिषद भेजती है।

लोकसभा की तैयारी भी कर रही पार्टी 

इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं और बीजेपी के 400 पार नारे को पूरा करने के लिए राज्य में बड़ी संख्या प्राप्त करना एक नई चुनौती होगी। पार्टी के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और मंगल पांडेय का कार्यकाल भी इस वर्ष खत्म होने वाला है। ऐसे मे पार्टी के सामने चुनौती होगी की पार्टी इन बड़े नेताओं को क्या जिम्मेदारी देती है। उधर इन बड़े नेताओं को लेकर चर्चा ये भी चल रही है कि पार्टी इन्हें लोकसभा की जिम्मेदारी दे सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो संजय पासवान के बेटे को पार्टी विधान परिषद् भेजने की तैयारी कर रही है।

इन सीटों पर होगा चुनाव 

विधानसभा के ऊपरी सदन में जदयू से नीतीश कुमार के अलावा संजय कुमार झा, खालिद अनवर और रामेश्वर महतो की सीट पर भी चुनाव होने वाला है क्योंकि इनका कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। राजद से राबड़ी देवी के अलावा रामचंद्र पूर्वे का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। राबड़ी देवी को फिर से पार्टी विधान परिषद भेजेगी यह स्पष्ट है। कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा, हम सेक्युलर से संतोष कुमार सुमन की सीट पर चुनाव होगा।

विधानपरिषद चुनाव का शेड्यूल

Exit mobile version