Bihar Political News : बिहार में फिर चली बदलाव की हवा, किधर पलटेंगे Nitish Kumar ?

Bihar Political News: Wind of change blows again in Bihar, where will Nitish Kumar turn?

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री Nitish Kumar  के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बचेगी या मुखमंत्री फिर पलटी मार जाएंगे इसपर संदेह है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो महागठबंधन की सरकार बनी रहेगी, इसकी उम्मीद कम दिख रही है। बीजेपी और जदयू नेताओं के बयानों में भी ऐसा ही लग रहा। हालांकि आरजेडी के नेताओं द्वारा इस पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है।

पटना में बीजेपी की अहम बैठक

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी ने कल शाम चार बजे सभी सांसद और विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें पार्टी द्वारा नई सरकार के गठन पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद खबर है कि पटना में कल से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के बाद ही इस बात पर निर्णय हो पाएगा की बीजेपी जदयू के साथ जाएगी या नहीं। हालांकि बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े कल सुबह बिहार पहुंच रहे हैं। वही इस मामले पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा उन्हें तो  कुछ जानकारी नहीं है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है। हम केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

Nitish Kumar संशय दूर करें : आरजेडी 

बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, कि 9 अगस्त 2022 को जब  गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। लेकिन  मीडिया में चल रहे बातों को लेकर मुख्यमंत्री संशय दूर करें। उन्होंने कहा कि

राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता : मोदी 

वहीं मामले को लकेर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा “लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है। उचित निर्णय लिया जाएगा।..मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकता अनुसार खुलता और बंद होता रहता है। समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Exit mobile version