Bihar : बिहार (Bihar) के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बकरा नदी पर बना पड़रिया घाट ब्रीज गिर गया है। इस पुल के गिरने से सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड का संपर्क भी टूट गया है, ये पुल करोड़ों की लागत में बनकर तैयार हुआ था। जिसके गिर जाने से इस समय हर कोई हैरान है। इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विकास विभाग ने किया था। यह घटना सिकटी के पड़रिया घाट की है।
Bihar : पूरी तरह से बनककर तैयार था पुल, उद्धघाटन से पहले ही गिरकर हुआ तहस-नहस
बिहरा से आई खबर ने इस वक्त सभी को हैरान करके रख दिया है। एक पुल जो बनकर तैयार था और उसका उद्धघाटन ही होना था एक दम से गिरकर नष्ट ही हो गया।
