Bihar : पूरी तरह से बनककर तैयार था पुल, उद्धघाटन से पहले ही गिरकर हुआ तहस-नहस

बिहरा से आई खबर ने इस वक्त सभी को हैरान करके रख दिया है। एक पुल जो बनकर तैयार था और उसका उद्धघाटन ही होना था एक दम से गिरकर नष्ट ही हो गया।

araria bridge collapsed , araria Local News , araria Latest News

Bihar : बिहार (Bihar) के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बकरा नदी पर बना पड़रिया घाट ब्रीज गिर गया है। इस पुल के गिरने से सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड का संपर्क भी टूट गया है, ये पुल करोड़ों की लागत में बनकर तैयार हुआ था। जिसके गिर जाने से इस समय हर कोई हैरान है। इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विकास विभाग ने किया था। यह घटना सिकटी के पड़रिया घाट की है।

जानकारी के मुताबिक, बकरा नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन होना था, लेकिन शुरूआत से पहले ही करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया यह पुल धड़ाम हो गया। इस पुल पर अभी कुछ काम बाकी रह गया है।

ये भी पढ़ें : बकरीद के मौके पर दो गुटों में हुई झड़प बालासोर में लगा कर्फ्यू , कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद

आपको बता दें कि जिले के सिखटी प्रखंड और कुर्साकाटा को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया था और इसका जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। कुछ दिनों पहले ही स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने इसका जायजा लिया था और कार्यपालक अभियंता ने स्थानीय विधायक को पूरे काम के बारे में बताया था। इस दौरान विधायक ने यह भी कहा था कि पुल और नदी के आस-पास कटवारोधी कार्य करने होंगे, लेकिन चर्चा के बाद भी इस दिशा में किसी तरह के काम नहीं किए गए।

12 करोड़ की लागत में बनकर हुआ था तैयार

(Bihar) इस पुल को बनवाने के लिए स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल और सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने काफी मेहनत की थी। इस पुल का निर्माण 12 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा था और पुल लगभग तैयार था। स्थानीय लोग इस पुल के निर्माण से काफी खुश थे क्योंकि उनकी रोजमर्रा की आवाजाही की समस्या खत्म होने वाली थी।

लेकिन, उससे पहले ही यह पुल धड़ाम हो गया। गनीमत रही कि उद्घाटन के पहले ही पुल ढह गया, अगर इस पर आवाजाही शुरू हो जाती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Exit mobile version