नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की है, जो इन राज्यों में विधायक दल के नेताओं के चयन की निगरानी करेंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राजस्थान में विधायक दल के नेता के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन की प्रक्रिया की निगरानी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे. इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, संसदीय बोर्ड के सदस्य लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाखड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल के साथ-साथ पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक नामित किया गया है।
बीजेपी संसदीय बोर्ड ने पर्यवेक्षकों के इन नामों पर मुहर लगा दी है. संभावना जताई जा रही है कि रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ें..
फिलहाल इन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में जीत के बावजूद पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की घोषणा नहीं की है.