BJP Candidate List : बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, अभी तक कुल 405 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

BJP Candidate List: BJP released the sixth list, till now candidates have been announced for total 405 seats.

नई दिल्ली।  ( BJP Candidate List )लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 3 उम्मीदवारों की 6 ठी सूची जारी कर दी। बीजेपी के इस लिस्ट में राजस्थान से 2 और मणिपुर से एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की है।

पाँचवी लिस्ट में 111 उम्मीदवार

मंगलवार को जारी पार्टी के 6 ठी लिस्ट मे पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। बीजेपी के इस सूची में राजस्थान से करौल-धौलपुर से इंदु देवी और दोसा से कन्हैया लाल मीणा जबकि इनर मणिपुर सीट से टी. बसंत कुमार सिंह को पार्टी ने टिकट दिया हैं। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भाजपा ने 111 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें : पंजाब के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद Virat Kohli ने दी फैंस को नसीहत, जानिए क्या कहा?

405 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे

पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची  (BJP Candidate List) में 195 नाम घोषित किए गए थे। पार्टी के इस लिस्ट नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे। फिर पार्टी ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। फिर 9 और 16 उम्मीदवारों की तीसरी और चौथी सूची भी जारी की गई। अभी तक पार्टी ने 405 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए हैं।

Exit mobile version