प्रधानमंत्री मोदी की काशी में जीत के लिए बीजेपी ने खड़ी की “फौज”, केंद्रीय मंत्री सहित सभी पहुंचे बनारस 

BJP Leaders in Varanasi: 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में चुनाव होगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की एक टुकड़ी काशी पहुंची। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर और काशी में घूम रहे हैं।

BJP Leaders in Varanasi: 2024 के लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण आने वाला है। 1 जून को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होगा। ज़ाहिर है, कई दिग्गजों की किस्मत सांतवें चरण में दांव पर है। हालाँकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी पर पूरी दुनिया की दृष्टि है। केंद्रीय मंत्रियों की सेना ने काशी का किला बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है, जबकि विपक्ष लगातार वाराणसी को छीनने की रैली कर रहा है।

BJP Leaders in Varanasi

विपक्षी दलों ने हुंकार भरी

छठे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद कई बड़े नेताओं ने काशी का रुख किया। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो और राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली ने कल सुर्खियां बटोरीं। इस बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी वाराणसी पहुंचे और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते नजर आए।

केंद्रीय मंत्री काशी पहुंचे

हालांकि 13 मई को नामांकन के बाद पीएम मोदी काशी नहीं गए। ऐसे में कई केंद्रीय मंत्री खुद वाराणसी में जुटे और हर वर्ग के लोगों से मिलकर पीएम मोदी के लिए वोट मांगे।

जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित मतदाता सम्मेलन और बुनकर कारीगर महासम्मेलन को संबोधित किया। वहीं, संबोधन खत्म होने के बाद भाजपा अध्यक्ष खुद हुनरमंद कारीगरों से मिलकर सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेते नजर आए।

एस जयशंकर, विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। 26-27 मई को उन्होंने बनारस में रहने वाले तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत की। इसके अलावा विदेश मंत्री ने काशी स्थित कांची कामकोटि मंदिर में भी मत्था टेका। वहीं, एस जयशंकर ने बनारसियों से वैश्विक कूटनीति पर चर्चा की। वे काशी के शिक्षकों और बच्चों के साथ कई बैठकें भी करते नजर आए।

पीयूष गोयल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी बनारस पहुंचकर काशी के रंग में डूब गए। उन्होंने ‘मोदी तेरे नाम बनारस’ थीम पर आम जनता से बातचीत की। पीयूष गोयल भी बनारस के व्यापारियों के सम्मेलन में शामिल हुए। वे वाराणसी के उद्यमियों और उद्योगपतियों से भी बातचीत करते थे।

योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्यमंत्री

केंद्रीय मंत्रियों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना ठिकाना लखनऊ से बदलकर वाराणसी और गोरखपुर कर लिया है। वाराणसी पीएम मोदी की सीट है, जबकि गोरखपुर योगी का गढ़ है। दोनों सीटों पर आखिरी चरण में चुनाव होंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी राज्य के सीएम का समर्थन करने के लिए वाराणसी पहुंचे।

Agra Murder Case : आगरा की मस्जिद में खून से लथपथ महिला का शव मिलने से दहशत, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

 

 

Exit mobile version