लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरेली के मेयर उमेश गौतम का एक कथित वायरल ऑडियो हो रहा हैं। वायरल ऑडियो में मेयर उमेश गौतम बरेली के पूर्व सांसद संतोष गंगवार पर जातिसूचक शब्दों को लेकर टिप्पणी कर रहें हैं।
क्या है मामला
गौतरलब है कि बरेली से 8 बार के सांसद और बीजेपी नेता संतोष गंगवार का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया। बरेली से इस बार पार्टी ने छत्रपाल गंगवार को मैदान में उतारा हैं। पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ताों में खासा नाराजगी देखी जा रही हैं। पार्टी के फैसले के बीच बरेली के मेयर का यह कथित ऑडियो आग में घी डालने का काम कर रहा हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी
ज्ञात हो की पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ बरेली में प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान भी पार्टी के दोनों नेताओं के बीच तूतू मैंमैं देखने को मिला था और अब यह वायरल ऑडियो। मामले को लेकर पूर्व सांसद के समर्थक मेयर के आवास पर पहुंच नारेबाजी की। इसके बाद जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी जब बरेली पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और उनका घेराव किया।
वायरल ऑडियो में क्या कह रहें हैं गौतम
ऑडियो में मेयर उमेश गौतम कह रहें हैं कि वो परशुराम के वंशज हैं।जिन्होंने 100 बार क्षत्रियों का नाश किया है। ब्राह्मण सभी जातियों पर हावी हैं। वो एक हजार लोगों के लिए भी अकेले काफी हैं। वायरल ऑडियो में वो कह रहें हैं कि एक बड़ी हस्ती को हमने मिटा दिया है। अब आने वाले समय में उसके घर में घुसकर पटक पटक कर मारेंगे। हालांकि मेयर उमेश गौतम ने वायरल ऑडियो को लेकर किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया है।
वायरल ऑडियो पर सपा का तंज
वहीं इस ममाले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ यूपी में नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनों के अंदर असंतोष उबाल पर हैं। जनता बीजेपी के अंहकार को खत्म कर देगी।