Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने जारी किया candidate की 7 वीं सूची, इस निर्दलीय सांसद को मिला पार्टी का टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उमीदवारों को लेकर अपनी सातवीं लिस्ट (candidate list) जारी कर दी है। पार्टी के इस सूची में दो उम्मीदवारों के नाम हैं। जिसमें पार्टी ने अमरावती (एससी) सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा तो वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

BJP released 7th list of candidates, independent MP got party ticket

मौजूदा 101 सांसदों के टिकट काटे

अभी तक पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल 407 उम्मीदवारों (candidate list)की सूची जारी कर दी हैं। जिसमें पार्टी ने मौजूदा 101 सांसदों का टिकट काट दिया हैं।

विधानसभा के लिए भी candidate की घोषणा

वही पार्टी ने लोकसभा के साथ साथ होने वाले विधान सभा के चुनाव के लिए भी सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं।

 

Exit mobile version