Ayodhya: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में राममय माहौल बनाएगी भाजपा, अनुपूरक बजट में राम मंदिर को 100 करोड़

राम मंदिर PHOTO

लखनऊ। यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार विधानसभा में 4 दिवसीय शीतकालिन सत्र लेकर आई है. इस शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी 29 नवंबर को यूपी की योगी सरकार ने 28,760 रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें राम मंदिर कोरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

रामोत्सव के जरिए गांव-गांव किए जाएंगे भजन कीर्तन

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी वहां पर मौजूद होंगे. इस कार्यक्रम को और ज्यादा भव्य बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार पूरी तैयारी में है. दरअसल प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले सरकार यहां पर राममय माहौल बनाने वाली है. ये अनुपूरक बजट में 100 करोड़ के बजट में से होगा. रामोत्सव के जरिए गांव-गांव में भजन कीर्तन कराया जाएगा.

यह भी पढ़े:- Infinix Hot 40i 50MP कैमरे के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत ?

आम लोगों को राम मंदिर आंदोलन से जोड़ने की तैयारी

बता दें कि यूपी की योगी सरकार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोगों के बीच रामराज की तस्वीर पेश करने की तैयारी में है. देश के आम लोगों को राम मंदिर आंदोलन की जोड़ने की तैयारी में है. ये माहौल मकर संक्रांति के बाद से बनना शुरु हो जाएगा. इसके तहत कई तरह के कार्यक्रम और सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम कराए जाएंगे. राम मंदिर, हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में भजन कीर्तन कराया जाएगा.

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि बीजेपी मकर संक्रांति के बाद जगह-जगह रामचरितमानस, रामकथा और अखंड रामायण करवाने की तैयारी में है. इस दौरान जगह-जगह पर भजन मंडल तैनात किए जाएंगे. वहीं 22 जनवरी के दिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.

Exit mobile version