नई दिल्ली। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इजराइल दूतावास के पास धमाका सुना गया जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूतावास ने घटना की पुष्टि की है. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन और सर्च के बाद खबर है कि दो संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनका रूट और मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है।
मौके से एक धमकी भरा पत्र भी मिला
पुलिस कर अनुसार पुलिस को दूतावास के बाहर एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. जो इजरायल एंबेसी को लिखा गया है, इस पत्र में धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अंग्रेजी में लिखा गया है कि ‘’Sir Allah resistence’’ लिखा है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले को लेकर तहकीकात जारी है।
शाम 5 बजे सुनाई दी थी धमाका
धमाके को लेकर भारत में इजरायली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने बताया कि , ‘‘ हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ काम कर रही हैं. दिल्ली पुलिस मामले में आगे की जांच करेंगी.’’ इजरायल दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘ हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि हमारे दूतावास के नजदीक शाम 5 बजे करीब एक जोरदार विस्फोट हुआ था. फिलहाल दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है।’’
पहले भी हो चुके है दो विस्फोट
मंगलवार शाम हुए धमाके इजरायली दूतावास के पास हुए पहला धमाका नहीं था, इससे पहले भी यंहा धमाका हुआ था. इससे पहले जनवरी 2021 में इजराइल दूतावास के पास विस्फोट हुआ था, जिस धमाके में कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. उसमें कोई घायल नहीं हुआ था. उससे पहले, फरवरी 2012 में इदूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक इजरायली राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं.