Bollywood : आज सुबह सलमान खान के बांद्रा स्थित बंगले पर गोलियां चलने की खबर सामने आई। यह खबर सुबह करीब 5 बजे की है जब दो बाइकसवार शूटर्स ने सलमान के घर के बाहर ज़ोरदार फायरिंग की और मौके पर वहां से फरार हो गए।
फायरिंग के बाद शिंदे ने की सलमान से बात
Bollywood एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद मुंबई के CM एकनाथ शिंदे ने सलमान से इस घटना को लेकर बातचीत की और उनको तसल्ली देते हुए सुरक्षा और बढ़ाने की सलाह दी। और इसीलिए सलमान के बंगले का पूरी तरह से सुरक्षा घेराव कर लिया गया है और इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की पूरी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सलमान खान से बात के बाद विपक्ष ने शिंदे को घेरा
सलमान खान के घर के बाहर दबंगों की 3 बार फायरिंग के बाद मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्टर सलमान खान से फोन पर बातचीत की। इस मौके का फायदा उठाते हुए विपक्ष की तरफ से शिंदे सरकार को घेरा जा रहा है। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव बस कुछ ही कदम दूर हैं तो वहीं दूसरी ओर सलमान से बातचीत करने का शिंदे सरकार को अलग ही नतीजा भुगतना पड़ रहा है।
फायरिंग की इस घटना के बाद विपक्ष के नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने शुरु कर दिए और वहीं सांसद संजय राउत से लेकर प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सीएम शिंदे पर जमकर निशाना साधा । इस पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहां कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था खतरे में है कानून व्यवस्था की देखभाल कौन करेगा?
वहीं, शिवसेना लीडर प्रियंका चतुर्वेदी बोली कि, कानून व्यवस्था बिगड़ने में सीधे तौर पर ग्रह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और ये नाजायज़ सरकार ही ज़िम्मेदार है मशहूर अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग एक बेहद चौकाने वाली घटना है जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। ऐसे ही एनसीपी नेता सुप्रीया फुले ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है अगर मुंबई जैसे शहर में सलमान खान के घर दिन दहाड़े फायरिंग हो गई तो देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी कौन लेगा ?