Bollywood : ‘भाई जान’ सलमान के घर के बाहर हुई ज़बरदस्त फायरिंग, दबंगों ने आखिर सलमान को क्यों बनाया निशाना?

Salman Khan, Bollywood

xr:d:DAGCSeYwEdM:7,j:9051534173064717850,t:24041407

Bollywood : सलमान खान के घर के बाहर आखिर क्यों हुई फायरिंग? आखिर क्यों सलमान को दबंगों ने घेरा ? आज सुबह आई इस खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। आज सुबह करीब 5 बजे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बंगले के बाहर दो बदमाश आए और गोलियां चलाने लगे। बाइक पर सवार इन शूटर्स ने हेलमेट पहना था जिस वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को इस मामले में अभी 3 राउंड फायरिंग की सूचना मिली है जिस पर तहकीकात जारी है ।

ये भी पढ़ें : भाजपा का संकल्प पत्र जारी, इन मुद्दों पर रहा खास फोकस

सलमान के घर के बाहर चली गोलियां

Bollywood सूपरस्टार सलमान खान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर आई। जिसके बाद से उनके सभी फैंस चिंता में आ गए। दरअसल, सलमान के बांद्रा स्थित बंगले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आकर सुबह करीब 5 बजे हवा में 3 गोलियां चलाई गई जिनकी आवाज़ से आस-पास का इलाका गूंज उठा, गनीमत ये रही कि इससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बाइकसवार फायरिंग के बाद तुरंत वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

इस घटना के बाद से ही सलमान खान का पूरा परिवार गहरे सदमें में है और सलमान को लेकर काफी चिंता में गया है। हालांकि गोलियां चलाने वाले बइकसवार शूटर्स कौन थे अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है और मुंबई पुलिस की तरफ से सलमान के पूरे बंगले को विशेष सुरक्षा दे दी गई है।

बिश्रनोई गैंग ने सलमान को घेरा

पॉपूलर पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला के भयानक हत्याकांड के बाद चर्चित बिश्रनोई गैंग ने बॉलीवुड सूपरस्टार सलमान खान को अपना निशाना बना रखा है। उनकी तरफ से सलमान को धमकी भरे मेल भेजे जा चुके हैं और कई बार तो गोल्डी बराड़ ने सलमान को जान से मारने की भी धमकी दी है। और साल 2018 में लारेंस बिश्रनोई गैंग की तरफ से सलमान के घर की रैकी भी की गई थी। और जानकारी के मुताबिक पूछताछ के वक्त उसने सलमान के खिलाफ बनाई सारी प्लैनिंग को भी शेयर किया था। इन्हीं सब चीज़ों को देखते हुए मुंबई पुलिस की तरप से सलमान खान को विशेष सुरक्षा दी गई है।

Exit mobile version