Bollywood News : एडवांस बुकिंग के बाद रिलीज़ से पहले ही छा गई चंदू चैंपियन, बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है धमाल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

chandu champion , chandu champion advance booking , kartik aaryan , kartik aaryan chandu champion

Bollywood News : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त बज है और लोग इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे, अब इस मूवी की रिलीज को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। लेकिन इस बीच, मेकर्स ने फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को पहले दिन देखने के लिए लोग बढ़-चढ़कर टिकट खरीद रहे हैं।

आपको बता दें कि, (Bollywood News) कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ के टिकटों की बिक्री एडवांस बुकिंग में तेजी से हो रही है। ओपनिंग डे के लिए अब तक 4 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और रिलीज से पहले ही फिल्म ने बंपर कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चंदू चैंपियन’ के 4,289 टिकटों की बिक्री हुई है, जिससे फिल्म की कमाई 13.04 लाख हो गई है। वैसे, टिकटों की बिक्री में अभी और इजाफा होगा क्योंकि फिल्म की रिलीज को अभी कुछ दिन बाकी हैं।

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की बॉयफ्रेंड जहीर के साथ शादी की डेट हुई फिक्स

कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए किया गजब का ट्रांस्फॉर्मेशन

‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा आधारित फिल्म है (Bollywood News) जिसमें कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अपने किरदार के लिए कार्तिक आर्यन ने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसकी झलक पोस्टर्स और ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। उन्होंने अपना वजन 90 किलो से घटाकर 72 किलो किया है, ताकि वह किरदार में फिट बैठ सकें।

फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है, जो इससे पहले सलमान खान को लेकर ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। यह मूवी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version