Bollywood News : फैंस के लिए खुश खबरी ‘डॉन’ के रूप में ‘किंग खान’ का देखने को मिलेगा नया अंदाज़

Shahrukh Khan, Bollywood News

Bollywood News : बॉलीवुड की दुनिया से एक बड़ी अपडेट सामने आई है और वो ये है कि अब आने वाली नई फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह नज़र आएंगे। जब ये खबर फैंस के बीच आई तो इसने उन्हें बेहद निराश कर दिया था। शाहरुख खान को लेकर उनकी सारी आशाओं पर पानी ही फिर गया था। शाहरूख के सभी फैंस बेहद निराश हो गए थे। लेकिन हाल ही में आई

एक और नई अपडेट ने उनकी खुशियों को वापिस लौटा दिया है। जी हां सुपरस्टार शाहरूख खान डॉन के किरदार में अपनी बेहतरीन वापसी करने जा रहे हैं। ‘डॉन 3’ में शाहरूख के न होने की खबर के बाद आई इस खबर ने शाहरूख के सभी फैंस को काफी खुश कर दिया है

शाहरूख खान दोबारा बनेंगे डॉन

बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान (Breaking News) भले ही डॉन 3 में नज़र न आने वाले हों। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब ये फिल्म रणवीर सिंह के हाथों में आ गई है। इससे पहले आई डॉन में शाहरूख खान ने अपने डॉन के किरदार में धमाल ही मचा दिया था। और सभी लोगों ने उनको इस किरदार में बेहद पसंद भी किया था लेकिन इस बार उनके इस किरदार में रणवीर सिंह नज़र आने वाले हैं। लेकिन शाहरूख खान आने वाली नई फिल्म किंग में डॉन के किरदार में नज़र आएंगे, ये फिल्म बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म की एक खास बात ये है कि इसमें शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान पहली बार अपने पापा के साथ फिल्म स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं। आने वाली इस नई फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतेज़ार रहेगा।

ये भी पढ़ें : बाबा की हार का बदला लेने के लिए श्रेया चुनाव में..। सपा ने बेनी प्रसाद की पोती को यहाँ से टिकट दिया

Exit mobile version