Bollywood : ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज़ डेट आई सामने, इस दिन राजकुमार राव और जाह्नवी की जोड़ी मचाएगी धमाल

Bollywood, rajkummar rao , janhvi kapoor, mr and mrs mahi, new release date

xr:d:DAGCSeYwEdM:13,j:6001471350778307401,t:24041413

Bollywood : ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ नाम की ये (Bollywood) फिल्म डायरेक्टर शरण शर्मा के निर्देशन में बनने वाली एक शानदार फिल्म है जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी लीडरोल में नज़र आने वाली है। आपको बता दें कि, ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 की तारीख को सभी सिनेमाहॉल्स में रिलीज़ होनी थी लेकिन अब इस फिल्म की नई रिलीज़ डेट सामने आ गई है। ये फिल्म करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन की है जो अपने आप में ही बेहद खास है

और फिल्म की नई रिलीज़ डेट ने तो सभी फैंस के दिलों में मूवी को लेकर एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है लेकिन जहां ये मूवी कुछ दिनों में आने ही वाली थी तो वहीं अब इसके आने का इंतेज़ार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : भाजपा का गढ़ माना जाता है गाजियाबाद, क्या इस बार भी जीत का झंडा लहरा पाएगी BJP?

ये है ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की नई रिलीज़ डेट

इस वक्त फिल्मी दुनिया से आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्ममेकर करण जोहर के धर्मा फोडक्शन में बन रही फिल्म मिस्टर एंड मिसेज़ माही की नई रिलीज़ डेट्स का ऐलान हो गया है। करण जोहर के रिसेंट सोशल मीडिया पोस्ट ने फाइनली ये बता दिया है कि ये फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज़ हो जाएगी। करण जोहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ नीचे कैप्शन में फैंस के दिलों को छू जाने वाली एक बात कही उन्होंने लिखा कि,

“कुछ फ़िल्में सिर्फ कहानियों से कहीं अधिक हैं…वे सेल्युलाइड प्रेम से कहीं अधिक हैं…वे दर्शकों से सपनों के बारे में बात करती हैं और कितनी बार हमारे सबसे करीबी लोग हमारे सपनों के रास्ते में आ सकते हैं…मिस्टर और मिसेज माही असाधारण रूप से करीब है हमारा दिल और हम सोमवार को आपके साथ अपने अभियान डिजाइन साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते… लेकिन अभी हमारे पास रिलीज की तारीख है!!! 31 मई 2024!!! आपके नजदीकी सिनेमाघर में! “

दूसरी बार फिल्मी पर्दे पर साथ नज़र आएंगे राजकुमार-जाह्नवी

फेमस Bollywood एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का अब तक का करियर बेहद शानदार रहा है 2018 में उन्होंने धड़क फिल्म़ में अपना शानदार डेब्यु करने के बाद लगातार 7 फिल्मों में बेहतरीन काम किया और अब उनकी एक और नई मूवी रिलीज़ होने को तैयार है।

आपको बता दें कि, जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की ये दूसरी फिल्म है जिसमें ये दोनों ही दूसरी बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नज़र आने वाले हैं। इससे पहले इन दोनों को बॉलीवुड की कॉमेडी हॉरर फिल्म रूही में साथ देखा गया था हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी

लेकिन अब फैंस की उम्मीदें आने वाली इस नई फिल्म रिलीज़ डेट के साथ ही और भी बढ़ गई हैं। तो आप सभी अपना दिल थाम कर बैठ जाइए और इंतेज़ार कीजिए आने वाली इस नई फिल्म का अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ये आने वाली फिल्म अपना कैसा कमाल दिखाएगी।

Exit mobile version