Bollywood : सलमान खान ने बिश्रनोई गैंग को ललकारा, कहा-न रोकेंगे काम और न ही बदलेंगे रहने का ठिकाना

Entertainment, bollywood news, salman khan, galaxy-apartment, unknown-shooters

xr:d:DAGCSeYwEdM:17,j:7426860717076811136,t:24041509

Bollywood : कल ही यानी 14 अप्रैल, रविवार के दिन बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की खबर सामने आई थी। सुबह के 5 बजे करीब सलमान के बांद्रा स्थित बंगले के बाहर 2 बइक सवार शूटर् आए जिन्होंने तीन बार फायरिंग की, जिसकी गोलियों की आवाज़ से सारा इलाका ही गूंज उठा था। इस घटना के तुरंत बाद ही हमलावर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए थे।

फायरिंग से सलमान को नहीं पड़ा कोई फर्क

सलमान के बांद्रा स्थित बंगले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद इस मामले में एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जानकारी के मुताबिक, पता चला है कि सलमान को इस फायरिंग से कोई भी फर्क नहीं पड़ता इसलिए सलमान अपना काम रोकने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं। इन सब चीज़ों की वजह से वो अपने शूटिंग शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं लाने वाले हैं।

हमेशा की तरह ही वो जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगे। आपको बता दें कि, सलमान खान इस घटना को तवज्ज़ो नहीं देना चाहते इसीलिए वो अपने शूटिंग और ट्रैवल प्लांस में कोई भी हेर फेर नहीं करेंगे। और सलमान ने अपनी टीम को भी कह दिया है कि न ही उनके शूटिंग शेड्यूल्स में कोई बदलाव होंगे और न ही उन्हें कैंसिल किया जाएगा।

तो यह था मनचलों का फायरिंग का मकसद ?

इस बीच हर तरफ सलमान खान के घर के बाहर अचानक हुई फायरिंग की खबरें हर तरफ चर्चा में चल रही हैं लेकिन इसके दूसरी ओर किंग खान इस इंसिडेंट पर ज़्यादा ध्यान देना ही नहीं चाहते। और उनके मुताबिक शूटर्स का उनके घर पर हमला करने का एक ही मकसद था कि वो एक जगह ही शांति से बैठ जाएं उनसे डरकर रहें, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ इसी के साथ सलमान ने अपने सभी करीबियों और रिश्तेदारों को उनकी चिंता न करने को कहा है।

ये भी पढ़ें : ‘भाई जान’ सलमान के घर के बाहर हुई ज़बरदस्त फायरिंग, दबंगों ने आखिर सलमान को क्यों बनाया निशाना?

फायरिंग करने वालों का हुआ पर्दा फाश

सलमान के घर के बाहर हुई 3 राउंड फायरिंग के बाद गुनहेगारों के खिलाफ IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस बीच हरियाणा के रोहतक से 29 फरवरी 2024 का एक सीसीटीवी फोटेज सामने आया है जिसमें 2 शख्स दिखाई दे रहे हैं इसमें फोकस करने पर एक शख्स की शकल सलमान के बंगले के बाहर से मिली फोटेज में सामने आए एक लड़के से मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटोज़ में नज़र आ रहे उस शख्स का नाम विशाल राहुल उर्फ कालू बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, विशाल राहुल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है उसने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है और उसके खिलाफ करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सामने आए सीसीटीवी में विशाल गोली चलाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। इससे पहले उसने लॉरेंस गैंग के इशारे पर एक कत्ल भी किया था। वहीं एक ताज़ा जानकारी सामने आई है कि विशाल राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टार गोदरा का नामी शूटर है जो कि बिश्रनोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version