Bomb Threat : देश में एक बार फिर धमकी भरा मेल आया है। इस बार पटना एयरपोर्ट समेत 40 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना के प्राप्त होते ही एयरपोर्टों पर हड़कंप मच गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया गया है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और सघन छानबीन शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ईमेल के जरिए एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसे लेकर सुरक्षा बलों को तत्पर कर दिया गया है और जवानों ने चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी है। ईमेल में बताया गया है कि देश के 40 एयरपोर्टों को निशाना बनाने की बात है, लेकिन अभी तक कुछ भी प्रामाणिक नहीं मिला है।
https://twitter.com/ANI/status/1803010781359054850?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1803010781359054850%7Ctwgr%5Ee0f66467c2bf2b976b1776e640cc88a3f99285d4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Fpatna-airport-including-india-40-airports-threat-bomb-blast-security-system-alert%2F754627%2F
वडोदरा एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। एजेंसियों ने इस बात की घोषणा की है कि एयरपोर्ट पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1803023036972716083?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1803023036972716083%7Ctwgr%5Ee0f66467c2bf2b976b1776e640cc88a3f99285d4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Fpatna-airport-including-india-40-airports-threat-bomb-blast-security-system-alert%2F754627%2F
एजेंसियां ईमेल की जांच पड़ताल में जुटी
जांच एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हुई हैं कि इस धमकी में कोई सच्चाई है या किसी ने शरारत की है। एयरपोर्ट पर जांच और पड़ताल से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर के स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कहीं से भी कुछ नहीं मिला था।