Bomb Threat: चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb Threat

Bomb Threat: चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-5314 को शनिवार 1 जून को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी के अनुसार, इंडिगो क्रू को फ्लाइट में एक नोट मिला जिसमें बम की धमकी (Bomb Threat) दी गई थी। नोट मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा की गई और फ्लाइट को लैंड कराकर सभी यात्रियों को आइसोलेशन बे में उतार लिया गया। फिलहाल फ्लाइट की तलाशी ली जा रही है।

इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

सूत्रों के मुताबिक, आज 1 जून को सुबह लगभग 8:40 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-5314 में बम की सूचना मिली थी। चालक दल को फ्लाइट में एक नोट मिला जिसमें लिखा था, “बॉम्बे में न उतरें, वरना बम से उड़ा दिए जाएंगे।” नोट मिलने के बाद चालक दल ने तुरंत पायलट इन कमांड को सूचित किया, जिसने मुंबई हवाई अड्डे को संदेश दिया।

यह भी पढ़े: CM योगी ने कहा कि 4 जून को मोदी सरकार फिर से बनेगी, जब सातवें चरण की वोटिंग जारी

फिलहाल फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया है और यात्रियों को आइसोलेशन बे में सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान की जांच चल रही है। इंडिगो का कहना है कि सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।

Exit mobile version