Bomb Threat : भारत की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकी दिए जान की खबर सामने आई है जिसके बार सभी अस्पतालों और आस-पास के इलाकों में डर का माहौल है। इससे पहले भी अस्पतालों में बम की धमकी के कॉल की खबर सामने आई थी जिसके बाद अब फिर से दिल्ली के जाने माने सरकारी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस खबर ने आने के बाद हड़कंप मचा दिया है। और वहीं ये खबर उस समय आई है जब हाल ही में कुछ दिन पहले दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा हैं कि दमकल विभाग को बम होने की जानकारी उन्हें मेल के ज़रिए दी गई। जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस की खबर की जांच पड़ताल में जुट गई है।
अस्पतालों को आया था मेल
अस्पतालों को बम से उड़ाने के इस मामले में जब अधिकारियों ने जांच की तो उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिलरा जो आपत्तिजनक हो। अधिकारियों की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक जैसे स्कूलों को बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा मेल भेजा गया था वैसे ही अब दिल्ली के अस्पतालों को रविवार के दिन बम को लेकर ई-मेल किया गया आपको बता दें कि बीते रविवार को अस्पतालों में ‘बीबल डॉट कॉम’ नाम करी आई डी से मेल किया गया था ।
ये भी पढ़ें : घर के बाहर गाड़ी लगाने पर गुस्साए पड़ोसी ने आईटी मैनेजर को कार से घसीटकर कुचला
माना जा रहा है कि इस मेल को भेजने वाला कोई बड़ा ही शातिर है जो अपने साधारण अंदाज़ में मेल करने के चलते लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आइए आपको बताते हैं कि भेजे गए मेल में मेलर ने क्या लिखा, मेलर ने लिखा कि, “मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोटक उपकरण रखे हैं उनमें अगले घंटे विस्फोट होगा। यह कोई धमकी नहीं है। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। इसके पीछे एक ‘कोर्ट’ नाम के एक ग्रुप को दोषी ठहराया जा रहा है।“