BREAKING : बांदा जेल के बैरक में बेहोश पड़े मिले मुख्तार अंसारी, जहर देने की आशंका

6 महीने बाद तिहाड़ से बाहर आए आप नेता Sanjay Singh , दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। आज बुधवार सुबह ट्रायल कोर्ट में आप नेता की जमानत की शर्तें तय कर दी गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने के आदेश की कॉपी को जेल भेजा गया,जहां कानूनी प्रक्रिया खत्म करने करने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में आप नेता को जमानत दे दी थी। 4 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे संजय गौरतलब है कि छह महीने पहले 4 अक्टूबर को ईडी ने आप नेता को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपने चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का आरोप लगाया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को ED उनके आवास पर पहुंची थी जहां उनसे 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इन शर्तों पर मिली जमानत दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को इन शर्तों पर जमानत दी पासपोर्ट सरेंडर कहीं जाने से पहले ईडी को अपना शेड्यूल बताना ED को अपना फोन नंबर बताएंगे जो लगातार उपलब्ध रहेगा जबतक जमानत पर बाहर रहेंगे वह शराब नीति मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल बॉन्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली और पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया है।

मुख्तार अंसारी को जहर देने की आशंका 

खबर है कि देर शाम वो अपने बैरक में ही बेहोशी की हालत में गिरे पड़े हुए मिले थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले उनको लेकर दावा किया गया था कि जेल में उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश हो सकती है।

खबरें अपडेट हो रही हैं…

Exit mobile version