Breaking News : नागपुर आरपीएफ विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम (Breaking News) उठाया है। विशाखापट्टनम-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दरेकसा-सालेकसा सेक्शन के पास कोच में 13 किलों गांजा लावारिस बैग मिला है। यह गांजा एक लावारिस ट्रॉली बैग में मिला है। जिसकी कीमत 2 लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ ने बैग को जब्त कर, आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अनुरक्षण टीम के सब -इंस्पेक्टर विजय भालेकर और उनकी टीम को चेकिंग के दौरान बी-2 कोच में एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला।
ये भी पढ़ें : PM Modi की जीत के बाद लगा बधाइयों का तांता, इन ग्लोबल लीडर्स ने दी शुभकामनाएं
इस बैग के बारे में जब बैठे हुए लोगों से पूछताछ की गई तो उनसे बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद टीटी के सामने टीम ने बैग को खोला और उसमें से टेप में लिपटे हुए 7 पैकेट गांजे मिले। इसके बाद टीम ने गोंदिया रेलवे स्टेशन पर उतरकर रेलवे सुरक्षा बल को यह गांजा सौंपा। पिछले कई दिनों से आरपीएफ की टीम ने कई बड़े तस्करों को पकड़ा है। गांजे से लेकर शराब तक की तस्करी करनेवालों को रोका गया है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं।