नई दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर (Breaking News) के मुताबिक दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक स्कूलों के पास धमकी भरे मेल्स किए गए जिनमें बम का ज़िक्र किया गया है आपको बता दें कि इन स्कूलों में दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, द्वारका का DPS स्कूल, और नई दिल्ली के संस्कृति जैसे हाई प्रोफाइल स्कूलों को शामिल किया गया है। इस खबर के आते ही तमाम स्कूलों में छात्रों को अवकाश देने के बाद जांच का काम शुरू किया गया है इस काम के लिए स्पेशल प्रोटैक्शन फोर्स को लगा दिया गया है। स्कूलों में जारी किए गए इस मेल के आईपी एड्रेस से मालूम पड़ता है कि ये मेल देश के बाहर से ही किया गया है।
ये भी पढ़ें : बसपा के इस दांव ने सपा को चिंतित, आजमगढ़ से मैनपुरी तक बिछाया जाल, सपा का हाल बेहाल
स्कूलों में बुधवार सुबह 4:30 बजे आया था मेल
दिल्ली (Delhi) और नोयडा (Noida) के 50 से भी ज़्यादा स्कूलों में बुधवार यानी 1 मई 2024 को सुबह 4:30 बजे करीब बम की धमकी भरे मेल आने शुरू हुए । (Breaking News) जिसके बाद से ही चारों तरफ लोगों के दिलों में डर बन गया है। जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में द्वारका का डीपीएस स्कूल, रोहिणी का डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल नोएडा का डीपीएस स्कूल के साथ पीतमपुरा का डीएवी स्कूल और वहीं कई और भी बड़े स्कूल भी इस लिस्ट में शुमार है।
सुबह इन स्कूलों को भेजे गए मेल में स्कूलों में बम रखे होने का ज़िक्र किया गया जिसके बाद स्कूल के छात्रों को तुरंत घर भेजकर उनके स्कूलों में दमकल कर्मियों को तैनात कर तलाशी ली जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि सभी स्कूलों में एक ही ईमल आईडी से सेम मेल को फॉवर्ड किया गया है जिसमें कोई डेटलाइन भी नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस की पूरी टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।