Breaking News : यू ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने की बजाए दिनों दिन बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। इस वक्त की बड़ी खबर के मुताबिक एल्विस यादव के खिलाफ अब ईडी ने मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोबरा कांड के बाद अब एल्विश का मनी लांड्रिंग में भी नाम सामने आ गया है। इसी के चलते जल्द ही ईडी जोनल के ऑफिसर्स जल्द ही एल्विश से पूछताछ शुरु कर सकते हैं। आपको बता दें कि एल्विश यादव को लेकर एक फिर शिकंज़ा कसता हुआ नज़र आ रहा है एल्विश के खिलाफ 2 नवंबर को एल्विश के खिलाफ दर्ज एक केस में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया है।
फिर विवादों में घिरे एल्विश यादव
बिगबॉस ओटीटी फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर एक नया मुकदमा सामने आया है और ये मुकदमा मनी लांड्रिंग को लेकर दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि एल्विश की मुस्किलें अब दौबारा से बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं 8 मार्च को ही नोएडा में एल्विश के खिलाफ दर्ज की गई FIR में एल्विश का नाम मनी लांड्रिंग मामले में भी सामने आया है। और अब बताया जा रहा है कि ईडी लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकता है।
ये भी पढ़ें : अमेठी छोड़ने के बाद कुछ ऐसा है Rahul Gandhi का रिएक्शन…
इस केस में क बड़ी जानकारी ये सामने आई है ये मामला एल्विश को लेकर स्नेक वेनम रेव पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ईडी ने एल्विश को 17 मार्च की तारीख को स्नेक वेनम मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले पर सफाई देते हुए एल्विश ने कहा था कि मैं जब मॉर्निंग में उठा तो टीवी पर देखा कि मेरा नाम नशीले पदार्थों के बिज़नेस में शामिल दिखाया जा रहा है। मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितनी भी चीज़ें चल रही हैं वो फएक हैं और मेरा इसमें कोई भी लेना देना नहीं है।