IMD ने बताया कि दिल्ली, यूपी, पंजाब और बिहार सहित इन राज्यों में तूफानी बारिश मचाएगी कहर
एग्जिट पोल में लेबर पार्टी आगे रही
मतदान के बाद एग्जिट पोल Britain से यह भी पता चला कि कीर स्टारमर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनकी लेबर पार्टी भारी बहुमत से संसदीय चुनाव जीतेगी, जबकि एग्जिट पोल में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था। एग्जिट पोल में बताया गया है कि 650 सीटों वाली संसद में लेबर पार्टी 410 सीटें जीतेगी, जिसके चलते 14 साल पुरानी कंजरवेटिव नेतृत्व वाली सरकार इस बार गिर जाएगी। अभी तक की मतगणना तो यही कह रही है। अनुमान है कि सुनक की पार्टी को सिर्फ 131 सीटें मिलेंगी, जबकि इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी को 346 सीटें मिली थीं। इस बार कंजरवेटिव की इस हालत के पीछे पार्टी के अंदर की कलह को बताया जा रहा है।
स्टारमर ने जनता का आभार जताया
कीर स्टारमर Britain ने पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों के लिए भी काम करेंगे जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया है। स्टारमर ने जनता से कहा कि मैं आपके लिए बोलूंगा, मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा, मैं बदलाव के लिए तैयार हूं। स्टारमर ने कहा कि बदलाव अब आपके वोट से शुरू हो रहा है।