BSP Alliance: अभय सिंह चौटाला की पार्टी से मायावती ने किया गठबंधन का एलान, क्या विधानसभा चुनाव में दिखेगा इसका असर?

BSP Alliance

BSP Alliance: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और मायावती की पार्टी बीएसपी ने आज (गुरुवार, 11 जुलाई) गठबंधन का एलान किया। इस गठबंधन की आधिकारिक घोषणा मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने की। उत्तराधिकारी बनने के बाद यह आकाश आनंद का पहला महत्वपूर्ण कदम है।

आकाश आनंद ने बताया कि मायावती और अभय चौटाला के बीच विस्तृत बातचीत हुई थी। तय हुआ है कि 90 में से 37 विधानसभा सीटों पर बीएसपी और बाकी सीटों पर आईएनएलडी चुनाव लड़ेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभय चौटाला ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश आनंद के साथ मौजूद अभय चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन (BSP Alliance) स्वार्थ के लिए नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर पिछले दस साल और कांग्रेस पर अपने कार्यकाल में राज्य को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे राज्य में गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेस गठबंधन बनाकर सरकार बनाएंगे।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारी बारिश की आशंका, बंद पड़ी सड़कों को खोलने का काम जारी

बीएसपी और इनेलो के इस गठबंधन से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इनेलो दलित वोटों को मायावती के सहारे साधने की कोशिश में है। पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीएसपी को 1.28% वोट मिले थे, जबकि आईएनएलडी को 1.74% वोट मिले थे।

चौटाला ने 6 जुलाई को मायावती से की थी मुलाकात

इससे पहले, INLD नेता अभय चौटाला ने 6 जुलाई को मायावती से मुलाकात की थी, जिसमें आकाश आनंद भी मौजूद थे। चौटाला ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था, “बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और देश-प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर विशेष चर्चा की।”

Exit mobile version