बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में Double Murder Case में पुलिस ने आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस बीच मामले में बड़ा खुलाशा हुआ है।
छोटे भाई पर भी हमले की कोशिश
घटना में जिंदा बचे बच्चे ने बताया कि वारदात के समय दो आरोपी साजिद और जावेद मौजूद था। उधारी मांगने के बहाने से दोनों आरोपी घर के भीतर आया और पहले बड़े भाई से चाय मंगवाई फिर छोटे वाले से पानी मंगवाया था। जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो साजिद ने अस्तुरे से उसका गला रेत दिया और फिर पानी लेकर आए छोटे भाई की उसने हत्या कर दी। इस दौरान चीख सुनकर जब मैं उपर गया तो देखा कि वो खून से सन हुआ था और उसके शरीर में भी खून लगे हुए थे। साजिद ने मुझपर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन मैँ धक्का देकर नीचे भाग आया और मम्मी के साथ बाहर आकर किवाड़ लगा दिए।
मुठभेड़ में मारा गया Double Murder Case आरोपी
Double Murder Case मामले को लेकर पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी की जांच में जुटी तो उसे पता चला कि ठेकेदार के घर के आगे हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने दो साथियों के साथ बेरहमी से दोनों बच्चों का कत्ल कर दिया। जब वो घर से निकल रहा था उसके हाथ खून सने हुए थे और उसके पूरे शरीर पर खून के धब्बे नजर आ रहे थे। जिसके बाद वो शेखूपुर की जंगलों में छिपा हुआ है। जब पुलिस वहाँ पहुंची तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्यवाई में फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें हत्यारोपी साजिद मारा गया।