Budaun News : Sajid द्वारा मासूमों की हत्या के पीछे तंत्र मंत्र की साजिश या फिर कुछ और जानिए पूरी कहानी….

Budaun News: Tantra Mantra conspiracy or something else behind the killing of innocent people by Sajid, know the whole story....

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार को दो मासूम बच्चों का एक साथ डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। एक सैलून संचालक Sajid ने दुकान के बगल में रह रहे विनोद ठाकुर के घर घुसकर उसके दो बच्चों की हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला ?

घटना को लेकर कहा जा रहा कि साजिद ने ऐसा काली शक्तियों के लिए किया। अपनी तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए उसने मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके पीछे लोगों का तर्क है कि जब साजिद हत्या करके तीसरी मंजिल से नीचे उतरा तो उसके मुंह पर खून लगा हुआ था। जिसके बाद इलाके में चर्चा है कि उन मासूम बच्चों की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण की गई है।

तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए Sajid ने की मासूमों की हत्या

साजिद को लेकर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि साजिद के दो नवजात बच्चों की पहले मृत्यु हो चुकी है और उसकी पत्नी पेट से है और कुछ दिनों में प्रसव होना है। इसलिए चर्चा है कि तीसरा बच्चा जीवित रहे और उसकी आकस्मिक मृत्यु ना हो इसलिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। और फिर विनोद की बेटों की हत्या कर दी। उसके मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा भी जताया गया। हालांकि पुलिस ने इसे इस जानकारी से इन्कार कर दिया।

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया Sajid

पुलिस बताया की हत्याकांड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ युवकों ने बवाल शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता देखते हुए आस पास के थानों की फोर्स, पीएसी आदि को भी सूचित किया गया। इसके अलावा एक और टीम आरोपित साजिद की तलाश में लग गई जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि साजिद शेखूपुर के जंगल के पास है। जानकारी मिलते हैं पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया लेकिन जब पुलिस उसे थाने ला रही थी वो जीप से कूदकर भगाने लगा। उसके बाद Sajid और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया। जिसमें साजिद मारा गया।

Exit mobile version