Building Collapses in Dwarka: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया कस्बे में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। भारी बारिश के कारण द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में एक मकान ढह गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
महिला और दो लड़कियों की मौत
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश के कारण देवभूमि द्वारका जिले के (Building Collapses in Dwarka) जाम खंभालिया कस्बे में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार की दो लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मकान जर्जर हालत में था। उन्होंने बताया कि हादसा मंगलवार शाम को जामभालिया कस्बे के गगवानी फली इलाके में हुआ।
#WATCH | Gujarat: Due to heavy rainfall, a house collapsed in Khambhalia taluka of Dwarka district. The NDRF team is present at the spot and a rescue operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/ZbcDBZvk1A
— ANI (@ANI) July 23, 2024
पांच लोगों को सुरक्षित बचाया गया
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर करीब छह घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद तीन (Building Collapses in Dwarka) लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इमारत ढह गई, जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया और मलबे से शवों को बाहर निकाला।
Lucknow News: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला गिरफ्तार
अतिरिक्त जानकारी:
- मृतक महिला की पहचान केशरबेन कंजारिया (65) के रूप में हुई है।
- उसकी दो पोतियों, प्रीतिबेन कंजारिया (15) और पायलबेन कंजारिया (18) की भी मौत हो गई।
- इमारत जर्जर हालत में थी।
- भारी बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश
पुलिस ने बताया कि मरने वाले केशरबेन कंजारिया (65), प्रीतिबेन कंजारिया (15) और पायलबेन कंजारिया (18) हैं। इमारत गिरने पर स्थानीय लोगों ने पांच लोगों को मलबे में फंसने से बचाया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि निचले इलाकों में पानी भर गया है क्योंकि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं क्योंकि बांध का जलस्तर बढ़ गया है।