Bulandshahr : यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सामने आई इस घटना ने रिश्तों को ही शर्मसार करके रख दिया है। यहां पर एक की पिता ने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। ये मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, बुलंदशहर में एक महिला ने अपने पति पर उसकी ही 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों पहले वो अपने मायके गई हुई थी। और वह अपनी बेटी को कुछ दिनों के लिए उसके पिता के पास ही छोड़ गई थी और जब वो अपने मायके से वापिस आई तो उसको ये खबर मिली और ये खबर उसे उसकी बेटी ने ही दी। बेटी बताया कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने अपने पति से विरोध जताया तो उसने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी।
ये भी पढ़ें : आज दिल्ली में इन जगहों पर जाने पर लगी रोक, जानिए क्या हैं वजह
डर के मारे चुप रही महिला और उसकी बेटी
इस संगीन मामले को लेकर बेटी की मां का कहना है कि वह लोक लाज के डर से चुप रही। इसके बावजूद बीते 2 जून को महिला अपने खेत पर गई थी। इसी बीच आरोपित पति ने फिर से अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपित धमकी देता हुआ मौके से चला गया। नाबालिग पुत्री ने अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके उपरांत महिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने मायके वालों को दी। जहां महिला के मायके वाले पुत्री और मां को अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने स्याना कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस जुर्म के आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।