Business News : डिफेंस सैक्टर में गौतम अडानी ने मचाया धमाल UAE कंपनी से की बिग डील, बनाएंगे ड्रोन और मिसाइल

देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार गौतम अडानी के कारोबार में निरंतर वृद्धि की खबरें सामने आ रही हैं उनका कारोबार अब तेल से लेकर पोर्ट तक फैल चुका है।

Gautam Adani, Gautam Adani New Deal, Adani Group, Gautam Adani Big Deal

Business News : अडानी ग्रुप से एक बड़ी खबर सामने आई है। अडानी ग्रुप का कारोबार तेल से लेकर पोर्ट तक फैल चुका है और इसके चलते गौतम अडानी का डिफेंस सैक्टर में दबदबा बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है वहीं, कहा जा रहा है कि अरबपति अडानी ने UAE से हाथ मिला लिया है। आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने UAE के दिग्गज Group EDGE के साथ हाथ मिला लिया है। अपनी इस पहल के तहत अब ये दोनों ही कंपनियां मिलकर सेना के लिए मिसाइस ड्रोन के साथ आधुनिक हथियार बनाएंगी।

इस पेयरिंग के साथ स्थापित होगा एक ग्लोबल प्लटफॉर्म

बीते दिन यानी मंगलवार को अडानी ग्रुप की ओर से एक समझौते के बारे में जानकारी साझा की गई थी। जिसमें बताया गया कि अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और ऐज ग्रुप मिलकर आधुनिक हथियारों की निर्माण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और साइबर सिस्टम डेवलपमेंट में भी साझेदारी करेंगे। दोनों कंपनियों के बीच किए गए इस समझौते के तहत रिसर्च और डेवलपमेंट केंद्र स्थापित करने की सोच रखी गई है। इस समझौते के साथ डिफेंस सेक्टर में टेक्निकल ग्रोथ को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, Nifty ने 23,420 का छुआ नया शिखर

आपको बता दें कि इस समझौते का उद्देश्य है कि अडानी ग्रुप और ऐज ग्रुप दोनों कंपनियों की डिफेंस और एयरोस्पेस क्षमताओं का इस्तेमाल करके एक ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म स्थापित किया जाए। जिससे कि दोनों के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक साथ पेश किया जा सके। इसमें EDGE और अडानी के मुख्य प्रोडक्ट डोमेन में सहयोग का मूल्यांकन भी शामिल है, जैसे हवाई, सतह, पैदल सेना, मिसाइलें और मानव रहित हवाई प्रणाली (UAS), लोइटरिंग मुनिशन, काउंटर ड्रोन सिस्टम के साथ ही साइबर टेक्नोलॉजी।

Exit mobile version