Business News : सपने देखने और उनको साकार करने में बहुत फ़र्क़ होता है लेकिन कुछ लोग इस फ़र्क़ को मिटा कर अपने सपने सच कर के अपनी अलग पहचान बनाते हैं और ऐसे ही प्रभावशाली लोगो में एक नाम गौरव सिंह तोमर का भी है जिन्होंने अल्प आयु में womki grp की स्थापना की।
और दुनिया (Business News) की भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए सफलता की ये ऊँचाइयाँ छूनवाले गौरव जी का रुझान बचपन से कुछ अलग करने में था। गौरव जी को पारिवारिक माहौल भी ऐसा ही मिला था जिसके कारण उनके संघर्ष का सफ़र थोड़ा आसान था किंतु उनकी निष्ठा अडिग थी उनकी इसी लगन और निष्ठा के कारण उन्हें आज एक सफल bussinesman के रूप जाना जाता है। लेकिन सफलता की इस ऊँचाई पर पहुँचना इतना आसान भी नहीं था अपने लक्ष्य को पाने में बहुत सी अड़चनों का सामना भी किया।
क्योंकि कोई भी नया व्यवसाय शुरू करना एक चुनौती है जिसमें आर्थिक संकट, प्रतिस्पर्धा और असफलता का डर रहता है किंतु जो इस डर को पीछे छोड़ जीत से आगे बढ़ता है सफलता उसके कदम चूमती है जिसका जीवंत उदाहरण गौरव जी हैं। लेकिन इस competitive era में प्रतिस्पर्धा एक और बड़ी चुनौती है जहाँ हर कोई आगे बढ़ने की होड़ में है वहाँ स्थिर रहना होता है इसीलिए गौरव जी अपने कुशल नेतृत्व और कमाल की युक्तियों से womkigrp को सफलता के मार्ग पर अग्रसर ही कर रहे हैं। जिस के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया जैसे..young entrepreneur of the year (2022)