CAA Online Portal: भारत की नागरिकता के लिए यहां करें अप्लाई, सरकार ने लांच किया CAA के लिए वेबसाइट

CAA Online Portal

CAA Online Portal: गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र व्यक्तियों के लिए मंगलवार को एक पोर्टल लॉन्च किया है. यह जानकारी गृह मंत्रालय के तरफ से एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि जल्द ही सरकार इसका मोबाइल के जरिए पंजीकरण करने के लिए CAA-2019 लॉन्च कर सकती है.

लॉन्च हुआ CAA के लिए वेबसॉइट

केन्द्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को अमल में लाने के लिए नियमों को अधिसूचित करने के एक दिन बाद लाया गया है. एक प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि नागरिकता संशोधन नियम, 2024 को CAA-2019 के तहत अधिसूचित किया गया है. एक नए पोर्टल को लॉन्च किया गया है, जो इसके पात्र है CAA-2019 के तहत इस पोर्टल Indiancitizenshiponline.nic.in पर नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: CAA के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने दायर की याचिका, कहा- संविधान के खिलाफ है अधिनियम

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आपकों नागरिकता संशोधन कानून के लिए आवेदन करना है तो कुछ जरूरी कागजाद जैसे वैध या समाप्त हुए पासपोर्ट, आवसीय परमिट, पति या पत्नि का राष्ट्रीयता प्रमाण, भारतीय पासपोर्ट या जन्म प्रमाणपत्र या मैरेज सर्टिफिकेट होना चाहिए. लेकिन इन दस्तावेजों को जमा करना जरुरी नही है.

यह भी पढ़े: देश के ऐसे स्थान जहां नही लागू होगा नागरिकता संशोधन अधिनियम, जानिए क्या है इसकी कानूनी प्रक्रिया

नियमों के अनावरण के साथ-साथ, मोदी सरकार अब तीन देशों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई – के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना शुरू करेगी. आपको बता दें कि ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.

चार साल बाद हुई अधिसूचना

सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 लागू किया, जो संसद द्वारा कानून पारित होने के चार साल बाद 31 दिसंबर, 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-दस्तावेज गैर-मुस्लिम प्रवासियों के लिए शीघ्र नागरिकता प्रदान करता है.

Exit mobile version