मुंबई। मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में सियासत लगातार जारी है. राजधानी मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर कैबिनेट की बैठक जारी है. इस बैठक में सूबे के सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व शिवसेना नेता राज ठाकरे ने जालना में जाकर प्रदर्शनकारियों से मिले. इस दौरान राज ठाकरे ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मराठा लोगों को आरक्षण नहीं मिलेगा.
जालना में 3 दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन
बता दें कि महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर माहौल गर्म है. यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज की गई. आज राज ठाकरे ने इन प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. जालना में पिछले 3 दिनों से मराठा आरक्षण के खिलाफ विरोध चल रहा है. इसको लेकर इलाके में हिंसा देखने को मिली और आंदोलनकारियों पर ताबड़तोड़ केज दर्ज हो रहे हैं. अब तक 3 हजार से अधिक लोगों पर केस दर्ज किए जा चुके हैं.
इन लोगों को मराठावाड़ में आने से रोकिए- राज ठाकरे
गौरतलब है कि अब जालना में प्रदर्शन कर रहे लोगों के एमएनएस के नेता राज ठाकरे मिले. इस दौरान इन्होंने कहा कि, ‘ मैने पहले ही कहा था कि मराठा लोगों को आरक्षण नहीं मिलेगा, आरक्षण मुद्दे पर राजनेता सिर्फ आप लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं आप लोगों के सामने चुनावी भाषण देने नहीं आया हूं. बस इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने आप पर लाठीचार्ज किया हवाई फायरिंग की. उन लोगों को मराठावाड़ में आने से रोकिए ‘