Captain Anshuman Singh: सियाचिन में आग लगने की घटना में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान के माता-पिता ने अपनी बहू स्मृति सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे के शहीद होने के बाद स्मृति ने अंशुमान के एटीएम कार्ड, जो उनकी मां इस्तेमाल करती थीं, उसे ब्लॉक करवा दिया।
इसके अलावा, परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पोस्टपेड सिम को भी बदलवाकर प्रीपेड करवा दिया। कैप्टन अंशुमान की मां ने दावा किया कि वह अपनी बहू को बर्तन तक नहीं धुलने देती थीं ताकि उसका हाथ खराब न हो।
बहु ने प्रीपेड करवाया सिम कार्ड- पिता
शहीद कैप्टन अंशुमान (Captain Anshuman Singh) के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अंशुमान के नाम से सिम था जिसे सारे परिवार के सदस्य इस्तेमाल करते थे। उनकी बहू ने परिवार के सदस्यों को उस सिम से हटा दिया और उसे पोस्टपेड से प्रीपेड करवा दिया।
जब उन्होंने कंपनी में फोन किया तो पता चला कि सिम बंद करवा दिया गया था। इसके बाद, कैप्टन अंशुमान का एटीएम कार्ड भी ब्लॉक करवा दिया गया जिसे उनकी पत्नी इस्तेमाल करती थीं।
यह भी पढ़े: हाथरस कांड में 121 लोगों ने गवाई थी जान, कोर्ट ने जनहित याचिका की खारिज
अंशुमान के पिता ने क्या बताया?
शहीद के पिता ने बताया कि अंशुमान का अपनी मां के साथ बहुत गहरा और अनमोल बंधन था। शादी में उनके कुछ बाल पके थे, लेकिन मां ने कह दिया कि मेरे बेटे के बाल बहुत सोना लगते हैं, इसलिए उन्हें रंगवाने नहीं दिया। अंशुमान का परिवार के साथ गहरा लगाव था और वह हमेशा अपनी मां के हाथों से ही खाना खाते थे। जब शहीद के पिता ने बहू के पिता से पूछा कि हमने क्या गलती की है, तो उन्होंने जवाब दिया कि वे पास्ट लाइफ को भूल जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: अनंत अंबानी और राधिका की शादी को अटेंड करने मुंबई पहुंचे अखिलेश यादव, देखें वीडियो
मीडिया से अंशुमान की मां ने क्या कहा?
कैप्टन अंशुमान की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी बहू को बर्तन तक नहीं धुलने देती थीं ताकि उसका हाथ खराब न हो। वह चार महीने तक नोएडा में रही और अपनी बहू से कहती थी कि तुम बर्तन मत धुलो।
उन्होंने बताया कि जब बेटे ने शादी से पहले बहू के बारे में बताया था, तो वह बहुत खुश थीं। वहीं, अंशुमान के पिता ने कहा कि उनकी पत्नी इतनी खुश थीं कि उन्होंने कहा था कि वह अपनी बहू को खुद खाना बनाकर खिलाएंगी।