CBI On Paper Leak Case : नीट पेपर लीक मामले पर एक्शन मोड में CBI, 2 और आरोपी हुए गिरफ्तार

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई में तेजी आ रही है। पिछले सोमवार (08 जुलाई) को महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी के बाद, अब बिहार से भी दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Breaking news, abp News, Bihar, CBI, NEET UG, Paper Leak, Maharashtra, NEET UG Paper Leak Case

CBI On Paper Leak Case : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बिहार से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सीबीआई ने नालंदा और गया से सन्नी कुमार और रंजीत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सन्नी एक परीक्षार्थी है जबकि रंजीत एक दूसरे परीक्षार्थी का पिता है। इन दोनों पर पेपर लीक करवाने में शामिल होने का आरोप है।

8 जुलाई को सीबीआई (CBI On Paper Leak Case) ने महाराष्ट्र के लातूर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान नंजुने धप्पा थी, जो छात्रों से पैसे लेकर उनके नंबर बढ़ाने का दावा करता था। लातूर के सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों ने नीट-यूजी अभ्यर्थियों से परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगभग पांच लाख रुपये की मांग की थी।
एक एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने अब तक बिहार में नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, और लातूर और गोधरा में कथित जुड़ाव के सिलसिले में एक-एक व्यक्ति को भी। इसी बीच, देहरादून से भी एक व्यक्ति को साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Exit mobile version