Central Election Committee : बीजेपी के इन उम्मीदवारों पर लगी फाइनल मुहर, पार्टी जल्द कर सकती है एलान

Central Election Committee: Final seal on these BJP candidates, party can announce today

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी के आलाकमानों ने Central Election Committee की बैठक में करीब 6 घंटों तक मंथन किया। पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों और उम्मीदवारों की सूची पर अलग-अलग राज्यों के प्रभारी और नेताओं के साथ सीट पर चर्चा हुई। इससे पहले शाम 7 बजे प्रधानमंत्री आवास पर दो घंटे तक पार्टी के कोर कमिटी की बैठक चली। जिसके बाद फिर बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में रात करीब 3 बजे तक उम्मीदवारों की सूची पर मंथन किया गया।

बैठक में ये दिग्गज उपस्थित रहें

पार्टी के दोनों बैठकों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें थे । बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भूपेंद्र यादव समेत राज्यों के प्रभारी और अन्य नेता मौजूद रहें।

Central Election Committee की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है। ऐसे में पार्टी चुनाव की घोषणा से पहले लोकसभा के सभी कमजोर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है। ताकि 2019 के चुनाव में बीजेपी को जिन सीटों हार मिली वहां पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए पर्याप्त समय मील सके।

सहयोगियों को यूपी में 5 और असम में 2 सीटें देगी पार्टी 

Central Election Committee की बैठक में देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य यूपी के सभी 80 सीटों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहें।  बैठक में पश्चिमी यूपी की सीटों पर ज्यादा फोकस रहा। जबकि कुछ चिन्हित सीटों पर भी मंत्रणा हुई। पार्टी का मानना है कि इन चिह्नित सीटों पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। पार्टी मीटिंग में असम में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी चर्चा की गई। राज्य के कुल 14 सीटों में बीजेपी आम चुनाव में 3 सीटें अपने सहयोगियों को देगी और बाकी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Exit mobile version