Chandigarh Air Port : महिला CISF की जवान ने कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़

लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया है। आज चंडीगढ़ से दिल्ली जाते से मोहाली एयरपोर्ट पर महिला सिपाही ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।

Chandigarh Air Port : चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दोपहर 3:40 बजे सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर पर कंगना को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी।

सुत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती है। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर जब बहस बसाई हुई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। हलांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।

Chandigarh international airport renamed Shaheed Bhagat Singh After PM  Narendra Modi Announcement | Chandigarh: चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत  सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ

ये भी पढ़ें : ऐन मौके पर बदली गई पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख

लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने मंडी की बाजी मार ली, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे थे। मंडी सीट पर देशभर की नजरें लगी हुई थीं। मुख्य मुकाबला कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच ही रहा। कंगना ने कुल 5,37,022 वोट हासिल किए।

Exit mobile version