Chandrika Dixit Tattoo : ‘वड़ा पाव गर्ल’ का मिला सबसे बड़ा फैन, हाथ पर बनवाया टैटू, जानिए चंद्रिका कैसे बनी एक युवक की इंस्पिरेशन

महेश चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें एक युवक ने एक वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु बताते हुए कहा कि उन्हें अपने हाथ पर उनका टैटू चाहिए।

Vada Pav Girl, Vada Pav Girl Tattoo, Man Made Vada Pao Girl Tattoo on his Hand
Chandrika Dixit Tattoo : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वड़ा पाव बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित इन दिनों बिग बॉस का हिस्सा बनी हुई हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में उन्हें ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से जाना जाता है और उनकी देशभर में काफी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं और उनकी इंस्टाग्राम रील्स भी उनके वीडियो से भरी रहती हैं। अब वह बिग बॉस में भी धमाल मचा रही हैं। इन सबके बीच, एक व्यक्ति ने अपने हाथों पर चंद्रिका दीक्षित का टैटू बनवा लिया है, जिसके बाद कई यूजर्स उसे ट्रोल करने लगे।

इंस्टा पर सामने आया वीडियो

महेश चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक युवक ने वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु बताते हुए कहा है कि वह उनका टैटू बनवाना चाहता है। उसने पहले दुकान से कई वड़ा पाव लिए और उन्हें दुकान में काम कर रहे लोगों के बीच बांटे। युवक ने बताया कि उसे छह महीने पहले बेरोजगार होने के समय सोशल मीडिया पर वड़ा पाव गर्ल का वीडियो देखा था, जिससे उसे विचार आया कि क्यों न उसे भी इस व्यापार में शामिल हो जाए।

ये भी पढ़ें : आप की शिकायत कांग्रेस ने की उसके बाद भी मुझे क्यों दी जा रही गालियां, मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए किया तंज

उसने अपने हाथ पर चंद्रिका दीक्षित का टैटू बनवाया और कहा कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 में वड़ा पाव गर्ल ही विजेता होंगी। इस वीडियो पर लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के कमेंट्स आ रहे हैं। अधिकांश यूजर्स ने उसका मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने कहा कि भाई, तू कहीं मिल। दूसरे ने यह बताते हुए कहा कि वह जल्द ही इसका कवर अप टैटू बनवाने जा रहा है। एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि किसको पता था कि शायद वड़ा पाव से किस्मत बदल जाएगी।

Exit mobile version