Chattisgarh : रायपुर की गद्दा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दो महिला कर्मचारियों की हो गई मौत

Local News, Chhattisgarh, raipur news, fire, factory, viral video

Chattisgarh : रायपुर की राजधानी में एक गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में काम कर रही दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है।

रायपुर, छत्तीसगढ़ के गोंदवारा में स्थित ‘स्लिप प्रो’ कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़बड़ी मच गई है। इस भीषण आग में 2 महिला कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इस समय भीषण गर्मी की वजह से लोगों की स्थिति बिगड़ गई है। साथ ही, गर्मी के महीने में आग लगने की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : सड़क पर दिखा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि ये  यहां 7 कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी अचानक फैक्ट्री में आग लगी और 5 कर्मचारियों ने यहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं अंदर दो महिलाएं फंस गईं, जिन्हें आग की चपेट लग गई। हालांकि दोनों महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गई, इससे पहले ही।

Exit mobile version