Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट पर करीब 14000 वोटों से आगे

शिवराज सिंह चौहान photo

भोपाल। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनावी नतीजे आ रहे हैं. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. सीएम शिवराज यहां पर बुधनी सीट से चुनाव लड़े थे. इस सीट से मुख्यमंत्री शिवराज करीब 14000 वोटों से आगेल दिखाई दे रहे हैं.

इंदौर के 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी आगे

बता दें कि एमपी के बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 14000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नरसिंहपुर सीट से बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल करीब 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा इंदौर के करीब 9 सीटों में 8 बीजेपी के पक्ष में जा रहा है.

यह भी पढ़े :

Chhattisgarh: पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा दावा, राज्य में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा, जबकि कांग्रेस का घटा

मध्य प्रदेश के 156 सीटों पर बीजेपी आगे

राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाते हुए दिख रही है. यहां पर फिलहाल शिवराज सिंह शासित बीजेपी सरकार सत्ता में है. वहीं मुख्य विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस है. यहां पर 230 सीटों के चुनाव में पार्टी को बहुमत के लिए 116 सीटों का जीतना जरूरी है. यहां पर बीजेपी 156 तो वहीं कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव के बाद यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. लेकिन फिलहाल शुरुआती रूझान में बीजेपी बढ़त बनाए हुआ है.

17 नवंबर को हुई थी मतदान की प्रकिया

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर के दिन मतदान प्रकिया पूरा हुआ. सूबे में वर्तमान में शिवराज सिंह शासित भाजपा की सरकार है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर कांग्रेस सत्ता पाने में सफल हुई थी, लेकिन बाद ये बागी विधायकों के कारण यहां पर पार्टी में टूट हुई और करीब 1 साल बाद बीजेपी सरकार में आई. चुनावी नतीजों से पहले कई राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है.

Exit mobile version