नई दिल्ली। दिल्ली सीएम एवं आप सुप्रीमों ने दिल्ली में जल बोर्ड स्कीम को पास कर दी है. अब आगे ये स्कीम, कैबिनेट में पास होगी. उन्होंने बताया कि भाजपा ने इस स्कीम को दिल्ली एलजी से बोलकर रुकवा दी थी. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी कि दिल्ली जल बोर्ड ने स्कीम को पास को दी. लेकिन इससे पहले अफसरों को धमकी दी गई थी, ये लोग रो रहे थे. लेकिन मैने कभी सीनियर आईएस अफसरों को आंसू बहाते नहीं देखा.
ये भी पढ़ें : Apple Health Benefits : रोज खाएं एक सेब और देखें इसके गजब के फायदे, ग्लोइंग स्किन के लिए भी है फायदेमंद
झूठे केस लगाकर जेल में डालने को कहा गया
बता दें कि दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने जब अफसरों को बुलाया कि बिल क्यों नहीं ला रहे तो उन्होंने कहा कि, हमें धमकी दी गई है कि, अगर ये स्कीम कैबिनेट में आई तो तुमकों सस्पेंड कर देंगे. जैसे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला, वैसे अफसरों पर भी ईडी, सीबीआई के झूठे केस लगाकर जेल में डाल देंगे.
दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग की बात
अगर बात लोकसभा चुनाव की करें तो इससे पहले दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी. दरअसल यहां पर विपक्षी महागठबंधन इंडिया में शामिल दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और आप को लेकर बातें साफ हो गई. दरअसल इन दोनों पार्टियों के नेताओं ने आपसी सहमति से देश के चार राज्यों में सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझा दिया है. दिल्ली में दोनों दलें 4-3 के फॉर्मूले से आगे बढ़ रही हैं. यहां पर आप ने कांग्रेस को 3 सीटें दी है. जबकि आप राजधानी में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा तीन और राज्यों में भी सहमति बन गई है.
यह भी देखें- Indian National Congress : सवा सौ साल का इतिहास, क्या खत्म हो जाएगी कांग्रेस ? | Rahul Gandhi